16.12.13

मुंह के छालों को जल्दी से खत्म कर देते हैं ये घरेलू नुस्खे -----

मुंह के छालों को जल्दी से खत्म कर देते हैं ये घरेलू नुस्खे -----

___________________________________________________

मुंह के छाले एक ऐसी समस्या है जो बढ़ जाए तो खाना-पीना सब मुश्किल हो जाता है।मुंह के छाले गालों के अंदर और जीभ पर होते हैं। इनमें बहुत तेज दर्द होता है। असंतुलित आहार, पेट में दिक्कत, पान-मसालों का सेवन छाले का प्रमुख कारण है। इस समस्या में दवा से जल्दी असर घरेलू नुस्खे करते हैं।

-जीभ पर छाले होने पर दो केले दही के साथ सुबह सेवन करें।

- शहतूत का शर्बत एक चम्मच एक कप पानी में मिलाकर गरारे करने से लाभ होता है।

- तुलसी और चमेली के पत्ते चबाने से छाले ठीक हो जाते हैं।

- मुंह में छाले होने पर करेले के रस से कुल्ला करना चाहिए।

- मुंह में जहां छाले हों, चमेली के पत्तें को चबाकर रखें, दो मिनट बाद थूक दें।

- एक चम्मच पिसी हुई हरड़ रोज रात को गर्म दूध या गर्म पानी से फांक लें। शहद में पिसी हुई बारीक हरड़ मिलाकर छालों पर लगाएं।

- नींबू को गर्म पानी में निचोड़कर कुल्ले करें। छालों को ठीक करने हेतु अत्यधिक मात्रा में नींबू का सेवन करें।

- तुमरु के बीज जीभ पर रखने से ठंडक लगती है। थोड़ी देर सनसनाहट होती है फिर लार निकलती है और दर्द बंद हो जाता है। इन बीजों को बारीक पीस कर छालों पर डालें। थोड़ी देर बाद थूक दें। ऐसा तीन बार रोज करें।

ટિપ્પણીઓ નથી:

ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો

પસંદ પડે તો મિત્રો સાથે જરૂર શેર કરજો…
welcome to our page don't' forget to like us.
https://www.facebook.com/MAHUVA364290